वेतन विसंगतियों और गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति की उठी आवाज
दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) शाखा सावर के शिक्षकों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी सावर को एक व्यापक और महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में वेतन विसंगतियों को दूर करने, पदोन्नति में देरी समाप्त करने और गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कराने की जोरदार मांग की गई। शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की अपील की है।
ज्ञापन अध्यक्ष चांदमल खटीक के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें वेतन विसंगतियों के समाधान, जल्द से जल्द तबादला प्रक्रिया शुरू करने, माध्यमिक शिक्षा विभाग में नामांकन के आधार पर स्टाफिंग बढ़ाने, नवीन पेंशन योजना में सुधार, एफआरडीए कानून की समाप्ति और अष्टम वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल थी।
शिक्षकों ने कहा कि 15 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद भी पदोन्नति में देरी और वेतन विसंगतियां उनकी मेहनत और समर्पण के अनुरूप नहीं हैं। इसके कारण उनमें असंतोष बढ़ रहा है और वेतन संबंधी बकाया लाभों की त्वरित अदायगी आवश्यक हो गई है।
ज्ञापन सौंपने वाले शिक्षक संगठनों के वरिष्ठ सदस्य देवराज मीणा, हबीबूरहमान देशवाली, पुष्पेन्द्र मीणा, शोवियत सिंह मीणा, प्रदीप आलोरिया, पंकज मीणा, हंसराज मीणा और दिनेश मीणा सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।