काछोला 6 दिसम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के सरथला पंचायत के राजपुरा गांव में सीसी रोड़ को लेकर जहाजपुर विधायक गोपी चंन्द मीणा को भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा ने बताया कि गांव के मुख्य सड़क मार्ग करीब 15वर्षो से टूटा हुआ है अब तक किसी ने सुध नही ली है,इसको लेकर विधायक मीणा को ज्ञापन सौपा। विधायक गोपी चंद मीणा ने बताया कि ये रोड स्वीकृत हो गया है जो काछोला से शक्करगढ़ तक डबल रोड बनाया जायेगा।