दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। जहाजपुर उपखंड अधिकारी को दौसा जिले के महुआ में हुए मामले को लेकर भीमआर्मी व आजाद समाज पार्टी ने राज्यपाल के नाम जहाजपुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा ग्राम पंचायत खोचपुर में कुछ दिन पहले जैन जघन्य अपराध घटित हुइ है। विद्यालय के ही अध्यापक द्वारा छात्रों के साथ लंबे समय तक ऐसी हरकत एवं घिनौना अपराध किया है। इस संबंध में बालाहेडी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसकी कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की है।और अभी तक अध्यापक को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। शासन प्रशासन की नाकामी दिखाई दे रही है। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार महिला अधिकार और सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। राज्यपाल से निवेदन किया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एवं बालिकाओ को न्याय दिलाने की मांग को लेकर भीमआर्मी व आजाद समाज पार्टीद्वारा जहाजपुर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
इस दौरान के आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष भेरूलाल रेगर, तहसील अध्यक्ष फोरी देवी रेगर, नगर अध्यक्ष आशा देवी, वार्ड नंबर 15 अध्यक्ष संतया देवी रेगर, मनोहर बेरवा, खाना रेगर, सहित इत्यादि मौजूद रहे।