Homeराजस्थानजयपुरराजीविका महिला समूह ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

राजीविका महिला समूह ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन


राजीविका महिला समूह ने जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

RCRP राउण्ड चालू करवाने की मांग की

पावटा/स्मार्ट हलचल/ब्लॉक पावटा से राजीविका आरसीआरपी समूह ने जिला कलेक्टर जयपुर को मुकेश देवी के सानिध्य में ज्ञापन सौप कर राउंड चालू करवाने की मांग की। जयपुर जिले से RCFRP केडर से वर्ष 2012 से 2023 तक 300 मेम्बर जुड़कर कार्य कर रहे थे जो घर घर जाकर महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाकर सरकार की योजनाओ व राजीविका के बारे में महिलाओं को जानकारी उपलब्ध करवाते हैं साथ ही घर घर जाकर आवास सर्वेक्षण करके महिलाओं को जागरूक करने का कार्य करते हैं। मुकेश देवी ने बताया कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बाहर जाकर कार्य करके अपने बच्चों का लालन पालन अच्छे से कर पा रही थी लेकिन राउंड बंद होने के कारण से आर्थिक स्थिति खराब हो गई ।महिलाओं ने
कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा कि जिले स्तर पर या राजीविका समूह द्वारा कुछ कार्य दिलवाया जाए जिससे रोजी रोटी हम भी खा सके औऱ अपने बच्चों को भी खिला सके। ज्ञापन के दौरान समस्त आर सी आर पी केडर राजीविका की मुकेश देवी,सरोज देवी,कोमल ब्रहम भट्ट ,ममता,ममता वर्मा सरजाना डाबरिया, भगवती स्वामी, बबली देवी, पूजा देवी,रेखा देवी, गुड्डी मीणा आदि उपस्थित रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES