ओम जैन
स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ शहर के मधुवन क्षेत्र के नागरिकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप क्षेत्र में तेज गति से निकलने वाले वाहनों की गति कम करने को लेकर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की है।स्थानीय निवासी राजेन्द्र जांगिड़ ने बताया कि वार्ड नंबर 29 के मधुवन सेन्थी लिंक रोड़ पर तेज गति से वाहन आते है इस वजह से आये दिन एक्सीडेंट होते हैं, यहां पर वाहनों की तेज गति से बहुत बार एक्सीडेंट होने से स्थानीय लोगों को डर बना रहता है, क्योंकि एक बार मधुवन के एक सीनियर नागरिक की शाम को टहलते वक्त तेज गति से आए वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। अनेकों बार लोग तेज वाहनों से चोटिल हो गए है।
ज्ञापन सौंप जिला कलेक्टर से निवेदन किया कि इस सम्बन्ध में निवर्तमान पार्षद के मार्फत अनेकों बार आयुक्त नगर परिषद चित्तौड़गढ़ को सूचित किया जा चुका है परन्तु कोई सुध नहीं ली गई।
वार्ड 29 के मधुवन सेन्थी लिंक रोड़ पर चौराहे और साइड रोड के कट पर दो से तीन जगह पर अतिशीघ्र स्पीड ब्रेकर लगवाने कि मांग की।
ज्ञापन देते समय शिवजी शर्मा विजयपुर, सुधीर मेहता, केपी सिंह राणा, राजेंद्र जांगिड़, संजय मिश्रा, गोपाल शर्मा, रामसिंह सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।