बानसूर। स्मार्ट हलचल|हरसोरा उप तहसील के ग्राम नारोल के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल कों ज्ञापन सौंपकर नारोल को हरसोरा ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि नारोल गांव पहले हरसौरा में जुड़ा हुआ था। हरसौरा से गांव की दूरी मात्र एक किलोमीटर है। वहीं, धीरपुर 8 किलोमीटर दूर है। ऐसे में धीरपुर में शामिल होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी होगी। ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल पहले नारोल, बामनवास ग्राम पंचायत का हिस्सा था। पंचायतों के पुनर्गठन में इसे हरसौरा में जोड़ा गया। अब इसे धीरपुर में शामिल करने का प्रस्ताव है। इस फैसले से सभी ग्रामीण नाराज हैं।ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर पहले निर्वाचन अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा था। अब उन्होंने कलेक्टर से नारोल को हरसौरा में ही रखने की मांग की है।इस मौके पर अमरसिंह, छाजूराम, विक्रम, देशराज, लक्ष्मण, रविन्द्र, रणजीत, गिर्राज, विकास, हंसराज, ताराचंद, ओमप्रकाश और सूरजभान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहें।