बानसूर। स्मार्ट हलचल/पूर्व केबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढम को ज्ञापन सौंपकर बास दयाल पुलिस थाने को कराणा ट्रांसफर करने पर उसे बास दयाल में ही रखने की मांग की। आपकों बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अभिशंषा पर बजट में बानसूर के बास दयाल में पुलिस थाना खोला गया था। जिसको लेकर बास दयाल में पुलिस थाना संचालित है। जिसको लेकर पांच दिन पहले ही थाने को बास दयाल से कराणा स्थापित करने के आदेश जारी किए गए हैं। रावत ने बताया कि बासदयाल थाना बानसूर में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए खोला गया था। पहले अपराधी बानसूर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बास दयाल के आसपास नदी नालों में छुप जाते थे। थाना खुलने के बाद आपराधिक घटनाओं पर रोक लगी है। ऐसे में बास दयाल में थाने को यथावत रखा जाए।