ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत शंभूपुरा का एक ओर कारनामा सामने आया जिसमे प्राकृतिक बरसाती नाले को भर देने से किसानों के खेत मे पानी भरने जैसी हरकत के बाद ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की।
जानकारी में सामने आया कि ग्राम पंचायत शंभूपुरा द्वारा पाटनिया गांव में एक प्राकृतिक बरसाती नाले को आदित्य सीमेंट फेक्ट्री से भराव मंगवाकर उसे भर दिया गया, जिससे अब बरसाती पानी किसानों के खेतों में जाने से फसलें चौपट करने का ग्राम पंचायत ने अनोखा अंदाज निकाला है, ग्रामीणों ने पूर्व में भी ग्राम पंचायत को ऐसा नही करने का निवेदन किया था लेकिन तानाशाह ग्राम पंचायत ने अपनी मन मर्जी से ऐसा करते हुए नाले को भर दिया जिससे वह अवरुद्ध हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने चित्तौड़गढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंप पुनः नाला खुलवाने ओर ग्राम पंचायत को पाबंद करने हेतु ज्ञापन सौंपा।













