शाहपुरा-पेसवानी
स्मार्ट हलचल|शाहपुरा में नगर पालिका की ओर से पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में सिंधी काॅलोनी के सामने अमर शहीद हेमू कालानी स्मारक का लोकार्पण समारोह का आयोजन 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे समारोह पूर्वक होगा। समारोह की खास बात यह होगी कि देश में कालानी स्मारक के लोकार्पण समारोह में पहली बार हेमू कालानी का परिवार भी मौजूद रहेगें।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहन लखपतानी ने बताया कि शाहपुरा नगर पालिका की ओर से अमर शहीद हेमू कालानी का स्मारक तैयार कराया गया है। इसका लोकार्पण समारोह 12 अगस्त मंगलवार को प्रातः 10 बजे होगा। लखपतानी ने बताया कि लोकार्पण समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी श्री हंसराम जी महाराज, सनातन उदासीन आश्रम, भीलवाड़ा तथा वासुदेव देवनानी, माननीय अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा, जयपुर का सानिध्य प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में श्रीमती कमला कालानी (उपाध्यक्ष, अमर शहीद हेमू कालानी यादगार मंडल, मुंबई), श्री सुरेश कालानी ( ट्रस्टी, अमर शहीद हेमू कालानी यादगार मंडल, मुंबई) -श्री नरेश कालानी (ट्रस्टी, अमर शहीद हेमू कालानी यादगार मंडल, मुंबई), दामोदर अग्रवाल, सांसद, भीलवाड़ा, डॉ. लालाराम बैरवा, विधायक, शाहपुरा, श्रीचंद जी कृपलानी, विधायक, निम्बाहेड़ा, रघुनंदन सोनी, अध्यक्ष, नगर पालिका शाहपुरा तथा भीलवाड़ा जिले के सिंधी पंचायतों के पदाधिकारियों की गौरवमयी उपस्थिति रहेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि शाहपुरा में युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए अमर शहीद हेमू कालानी का स्मारक तैयार कराया गया है। पालिका की ओर से कुल 4 स्मारक बनाये जा रहे है। जैन समाज का संयम कीर्ति स्तंभ स्मारक का लोकार्पण हो चुका है। अमर शहीद हेमू कालानी स्मारक के बाद दो अन्य स्मारकों का लोकार्पण शीघ्र कराया जायेगा।