समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/ योगानंद क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एक मुक़ाबले में अशरफी क्रिकेट क्लब ने चौक स्टेडियम को 51 रन से हराकर लीग में आपनी पहली जीत दर्ज की।अशरफी क्रिकेट क्लब ने 35ओवर में 162 रन बनाए। जवाब में चौक स्टेडियम की टीम 23.5 ओवर में 111 रन बनाकर आउट हो गयी अंकुर पांडेय को मैच का सर्वश्रेठ खिलाड़ी घोषित किया गया। जिन्होंने 32 रन और 4 विकेट अपने नाम किये। आदर्श सिंह यादव को सर्वश्रेष्ठ, बल्लेबाज, और तजल्ली को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक का पुरस्कार दिया गया।