बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- कस्बे में दिवंगत खिलाड़ी अहमद हुसैन,अमर सिंह राजपूत, नवल-किशोर मेवाड़ा, देवेन्द्र मेवाड़ा, शंकर सिंह कच्छावा, शंकर लाल धाकड़ और विकास चौहान की स्मृति में पथिक क्लब में वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 जनवरी से किया जाएगा। आयोजन समिति के सचिव अरविंद मेवाड़ा और एडवोकेट चन्द्रशेखर मेवाड़ा ने बताया कि प्रत्येक टीम से चार खिलाड़ी ही खेलेंगे बाकी खिलाड़ी एक्स्ट्रा होंगे। प्रतियोगिता को चार का दम बीस से नाम दिया गया है। आयोजन समिति सदस्य मोहसिन कमाल, मनीष टांक और शशांक टांक के पास 19 जनवरी तक खेलने वाली टीमों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क 1100/-रूपए रखा गया है। विजेता टीम को 11000/- रूपए और उपविजेता टीम को 5100/- रूपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।