महेन्द्र धाकड़
चितौड़गढ़।स्मार्ट हलचल/हाल ही में जिले के गुर्जर खेड़ा निवासी भारतीय सुरक्षा सीमा बल के जवान राधेश्याम गुर्जर 2 जनवरी को मणिपुर में आतंकियों से मुठभेड़ करते हुए शहीद हो गए। शहीद राधेश्याम के गांव गुर्जर खेड़ा ,नगरी ग्रामवासियों क्षेत्रवासियों एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा उनको श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जर खेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ शहीद को पुष्प अर्पित कर प्रातः 10:30 बजे किया गया। इस अवसर पर गाँव के बच्चों बुजुर्गों द्वारा “भारत माता की जय”,”शहीद राधेश्याम अमर रहे”नारे लगाते रहे। शिविर में 40 से अधिक युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर अपना लहू शहीद के नाम दान किया। शिविर में दिव्यांग रक्तदाता सत्यनारायण गंधर्व ने भी रक्तदान कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
शिविर में दिन भर युवा रक्तवीरों का तांता लगा रहा। साथ ही प्रत्येक रक्तवीर को शहीद राधेश्याम गुर्जर के मित्र समूह द्वारा मेडल एवं टीम स्वच्छ हरी भरी नगरी की तरफ से पर्यावरण संरक्षण के लिए उपहार स्वरूप पौधा व टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ की तरफ़ से प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार फल की व्यवस्था नगरी सरपंच देव किशन रेगर एवं प्रहलाद किर द्वारा रखी गई।
दिन भर चले रक्तदान शिविर में कुल 120 यूनिट रक्तदान कर शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दी। रक्तदान संग्रहण जिला साँवलिया जी चिकित्सालय की टीम द्वारा किया गया।