Homeभीलवाड़ामेनाल झरने में बहा भीलवाड़ा का युवक , दोस्त के साथ आया...

मेनाल झरने में बहा भीलवाड़ा का युवक , दोस्त के साथ आया था घूमने , गोताखोर कर रहे है तलाश

बिजोलिया ( विजयवर्गीय) : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मेनाल झरने में एक युवक की बहने से मौत हो गई । जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय भीलवाड़ा भवानी नगर निवासी कन्हैयालाल बेरवा अपने दोस्त शास्त्री नगर निवासी अक्षित पिता घनश्याम धोबी के साथ आज सुबह मेनाल झरने में घूमने आया था , इस दौरान नहाते समय अचानक पानी के बहाव में बहने लगे । अक्षित ने बहने के दौरान एक चट्टान को पकड लिया लेकिन कन्हैयालाल झरने में 150 फिट नीचे गिर गया । अक्षित का अन्य पर्यटकों ने रेस्क्यू किया है । अक्षित ने बताया कि उसका दोस्त शादीसुदा है । दोनों आज घूमने आए थे । इस दौरान नहाते समय तेज बहाव में अचानक फिसलकर झरने में बह गए । जिससे दोस्त 150 फिट नीचे खाई में गिर गया । सूचना पर बेंगू तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित पुलिस जाप्ते ने मेनाल खाई में पहुँचकर युवक की तलाश शुरू की है । खाई में गौताख़ोर युवक की तलाश कर रहे है । विदित रहे कि बीते एक माह के अंदर मेनाल में ये चौथा बड़ा हादसा है । इससे पहले एक नंदी की तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है । वही

2 बार 5 युवकों को बहने से रेस्क्यू किया गया है
प्रशासन ने तेज बहाव होने पर पर्यटकों से पानी में नहीं उतरने की अपील की है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES