बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के पंचायत समिति में महिला अधिकारिता निदेशालय और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन युवा जागृति की ओर से किया गया। कार्यशाला में युवा जागृति महिला मंडल की महिलाओं, सुरक्षा सलाहकार नेहा मीणा और मुख्य वक्ता सुमन यादव सुपरवाइजर ने माहवारी , स्वच्छता और एनीमिया से जुड़े विषयों पर महिलाओं को जागरूक किया।कार्यशाला में महिलाओं और युवतियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के तरीके, एनीमिया के कारण, लक्षण और उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने इस दौरान महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और नियमित चेक-अप की अहमियत पर जोर दिया, जिससे वे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें। कार्यशाला के दौरान युवा जागृति महिला मंडल से कंचन सैनी ने विशेष रूप से मासिक धर्म से जुड़ी कई भ्रांतियों को दूर करने पर ध्यान देने की बातें कही। साथ ही स्वस्थ शरीर के लिए योग का महत्व बताया। जिससे महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनने में मदद मिले। महिलाओं ने इस पहल को सराहा और इसे अपनी दैनिक जीवन शैली में अपनाने का संकल्प लिया। इस दौरान कार्यक्रम में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर महिलाओं की सोच को बदलने और एनीमिया जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।