“मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष सत्र का आयोजन”
बाड़मेर /स्मार्ट हलचल/मानसिक स्वास्थ्य की जागरुकता बढ़ाने के लिए आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट एम-पावर और धारा संस्थान बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढूँढा व ज्योति बा फुले विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलक नगर बाड़मेर में बालक-बालिकाओं के साथ मानसिक स्वास्थ्य अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे धारा संस्थान से प्रकाश सिंह ने बताया कि भारत में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी धारणाओं को बदलना और उन समस्याओं का हल निकालना और चुनौतियां जन्मजात को सुधारना और लोगों को मदद देने के लिए प्रोसाहित करने में है मानसिक स्वास्थ्य क्या होता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई की मानसिक स्वास्थ्य हमारे विचार व्यवहार और भावनाओं से मिलकर बनता है मानसिक स्वास्थ्य समस्या से व्यक्ति के सोचने समझने और महसूस करने और कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है भारत में प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति किसी ने किसी कारण मानसिक स्वास्थ्य बीमारी के लक्षणों से पीड़ित है
ढूँढा विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश मेघवाल ने बताया कि आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट के एम- पॉवर प्रोजेक्ट के साथ धारा संस्थान की टीम मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता का संदेश दे कर अच्छा काम कर रही है व विद्यालय के बच्चों को भी एक मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अच्छा संदेश दिया |
कार्यक्रम के दौरान धारा संस्थान से जसराज भाटिया, रूपों चौधरी, ठाकराराम चौधरी व अन्य लोग उपस्थित रहें ।