आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ, अज्ञात कारणों के चलते सोनिपुरा टॉपर निवासी युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थानाधिकारी देवकरण चौधरी ने बताया कि सोमवार को रात्रि लग भग नो बजे सूचना मिली कि सोनिपुरा टॉपर निवासी मतर्क रशीद खा(भूरा ) उम्र 28 वर्ष पिता अजिद खा ने मानसिक तनाव में आकर फाँसी लगा ली परिवार के लोगो ने बताया कि पहने से बीमार चल रहा था दवाइयां चल रही थी । जिस का पोस्टमार्टम कर घर वालो को सौप दिया गया है । मामले की जांच चल रही है