(आज़ाद नेब)
जहाजपुर/ स्मार्ट हलचल/जिक्रे शोहदाए करबला का प्रोग्राम कल जहाजपुर में होगा जिसमें गुजरात उदयपुर भीलवाड़ा से आएं मुफ्ती, मौलाना व शायर शोहदाए करबला तकरीर करेंगे।
अंजुमन कमेटी के सदर रफीक केजीएन ने बताया कि मुस्लिम नौजवान कमेटी द्वारा कल जिक्रे हुसैन का प्रोग्राम रखा गया है जिसमें शायर-ए-इस्लाम बुलबुले बागे मदीना हज़रत जुनैद बरकाती उदयपुर, भीलवाड़ा शहर काजी मुफ्ती असरफ जिलानी अजहरी, नकीतै अहले सुन्नत सैय्यद सोहैल फातमी राजकोट गुजरात शिरकत करेंगे।