महिलाओं कों दिया मैंशन का प्रशिक्षण
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के तहत बुधवार दिनांक 29.05.2024 को परियोजना कार्य में कार्यरत महिलाओं के कौशल विकास के लिये मैंशन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूवात की गई। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़, सहायक अभियंता अनिल कुमार पाटीदार व सीएमएससी के सहायक निर्माण प्रबंधक अशोक जांगिड एवं सपोर्ट इंन्जीनियर गुमान सिंह सीएमएससी व सपोर्ट इंन्जीनियर पंकज कुमार के निर्देशन में जेंडर एक्शन प्लान कें अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच महिलाओं को आंजीविका के विकास कें लिए मैंशन प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। सोशल सेफगार्ड सपना शाह व पर्यावरण विशेषज्ञ राम सिंह यादव ने मैंशन प्रशिक्षण के उद्वेशय व लाभ बताएं ओर महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया।