Homeराजस्थानभरतपुर करौलीश्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सेल्टर होम का निरीक्षण...

श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सेल्टर होम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल,सवाई माधोपुर।माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 15.02.2023 बुधवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा मर्सी रिहवेलिटेशन सोसायटी द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम सवाई माधोपुर का निरीक्षण कर व्यवस्थआों का लिया जायजा।
श्वेता गुप्ता सचिव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान संस्थाओं में स्टॉप की स्थिति, आवासित बालकों को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, आवासित बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
मर्सी रिहवेलिशन सेल्टर होम को बालकों के कक्षों में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किये। संस्था में प्रतिमाह बालकों के स्वास्थ्य जांच हेतु डॉक्टर की विजिट, संस्था में प्राथमिक उपचार किट, रसोई में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनदान, संस्था के परिसर को सर्दियों में गर्म एवं गर्मियों में ठण्डा रखने की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये तथा साथ ही संस्था में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का विवरण बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश प्रदान किये। कोविड-19 माहमारी को मध्यनजर रखते हुए संस्था में आवासित दिव्यांग बालकों एवं कर्मचारीगण हेतु सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने हेतु निर्देश प्रदान किये।
साथ ही मौके पर उपस्थित अरविन्द सिंह चौहान प्रोजेक्ट डायरेक्टर, श्रीमति निशा त्रिवेदी कैयर टैकर, एवं श्रीमति अलकनन्दा त्रिवेदी सामाजिक कार्यकता, सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -