मांग • मेड़ता सिटी जंक्शन चार महानगरों सहित देश के प्रमख शहरों से जुड़ा,
लेकिन रोडवेज सेवा से अभी भी दूर
मेड़ता रोड ट्रेनों से जुड़ा लेकिन रोडवेज बस नहीं आती।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/नागौर जिले में रेलवे की दृष्टि से मेड़ता रोड जंक्शन देश के चार महानगरों सहित देश के प्रमख बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। मगर परिवहन सेवा पर एक नजर डाली जाए तो आज तक जिला मुख्यालय से रोडवेज सेवा से नहीं जुड़ सका। रेल परिवहन के लिहाज से नागौर जिले का मेड़ता रोड जंक्शन अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। इसके साथ ही राजस्थान पथ परिवहन निगम की सेवाओं को देखे तो ऊँट के मुंह में जीरे की कहावत कस्बे में सही और सटिक चरित्रार्थ होती
है। चाजार आ सभी मेड़ता रोड आस्सा संचालित ट्रेनों व बसों से सीधे जुड़े हुए है। सरपंच प्रेम झोटवाल, मंडल सदस्य कैलाश मेघवाल, भाजपा नेता कैलाश लटियाल, कैलाश चंद शर्मा, भास्कर आईटीआई के कमल शर्मा, समाजसेवी रामेश्वर गहलोत, रामनिवास लटियाल, शिम्भू शर्मा, रतनलाल, विनय माहेश्वरी, राहुल सेठी, विष्णु गुप्ता आदि ने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रतिनिधि मंडल सांसद महिमा सिंह, विधायक लक्ष्मण राम कलरू से मिलकर रोडवेज सेवा चालु करवाने की मांग प्रबलता के साथ रखी जाएगी।
27 वर्षों से एक ही रोडवेज बस जोधपुर से ओलादन तक, निजी बसों का संचालन
मेड़ता रोड में आज भी सताईस वर्षों से एक ही रोडवेज बस जोधपुर से ओलादन तक संचालित हो रही थी। जबकि निजी बसें मेड़ता रोड से विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में करीब चालीस से अधिक संचालित हो रही है। ऐसे में यहाँ के लोग निजी बसो के भरोसे ही सफर कर रहे है
और मनमाना किराया अदा करने के लिए मजबूर है। यहां से प्रतिदिन यात्री नागौर, जोधपुर, अजमेर, ब्यावर, पाली, जैतारण तक का सफर तय करते है। मेड़ता रोड आज तक जिला मुख्यालय से रोडवेज की सुविधा से नहीं जुड़ सका है। जिससे परेशानी हो रही है।
धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है मेड़ता रोड
धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है कस्बा धार्मिक व पर्यटन की दशा से कस्बे को देखा जाए तो कस्बे में प्राचीन ब्रह्माणी मन्दिर एवं प्राचीन जैन तीर्थ स्थान भगवान श्री पाश्र्वनाथ का मन्दिर स्थित है। वही भक्तशिरोमणी मीरा बाई का मन्दिर मेड़ता सिटी, धार्मिक नगरी पुष्कर, माता भंवाल, पावणी नाड़ी लाम्बा जाटान, बुटाटी धाम सहित अन्य स्थानो पर देशी-विदेशी पर्यटक, रेल यात्री भारी संख्या में यहां पर उतरते है।


