मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड में स्थित ब्रम्हाणी माता मंदिर में नवरात्रा के शुरू के दो दिन में भाव रखने वाले भक्तों को मंदिर के गर्भगृह में इस बार 20 भक्तों को अनुमति मिली है। जो सात दिन तक अब मंदिर में ही निराहार रहकर भक्ति करेंगे।
देश व दुनिया का एक मात्र दैव्य शक्ति श्री ब्रम्हाणी माता मंदिर में नवरात्रा विशेष महत्व के साथ शुरू होते है। यहां पर अमावस्या के दिन ही घटस्थापना के साथ ही नवरात्रा पर्व शुरू होते है। शुरू के दो दिन में भक्तों की अंतरात्मा व मां के अप्रत्यक्ष आदेश के साथ ही गर्भगृह में भाव के साथ ही अंदर बैठने की अनुमति मिलती है। इस बार 20 भक्तों को भाव आने के साथ ही अंदर बैठने की अनुमति मिली है। अब सभी निराहार रहकर केवल चरणामृत के सहारे ही भक्ति करेंगे। सोमवार की रात को 10 बजे की आरती में दुआ की पंरपरा के समय इन्ही के एक भक्त के अंतरमुख से एक शाकद्वीपीय ब्राहमण समाज के भक्त का नाम उच्चारित होगा। उसी के घर से प्रथम प्रसाद बुधवार की सुबह 6 बजे की आरती में लगाया जाएगा। फिर गाजे बाजे के साथ इन सभी भक्तों को वह अपने घर लेकर जाएगा। यह प्रथा देश व दुनिया के किसी भी दैवीय मंदिर में देखने को नहीं मिलती है। केवल मेड़ता रोड के ब्रम्हाणी माता मंदिर में ही देखने को मिलती है। इस बार भी राजस्थान सहित महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है।