मेड़ता रोड में फिर हुआ खबर का असर,
मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर गंदगी से अटे पड़े शौचालय हुए साफ,
खबर प्रसारित होने के बाद हरकत में आया रेलवे प्रशासन
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल।मेड़ता रोड रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म पर गंदगी से अटे पड़े शौचालय को साफ करवा दिया है। आपको बता दें कि हमारे मेड़ता रोड संवाददाता एजाज अहमद उस्मानी ने मंगलवार को गंदगी से आते पड़े शौचालय नामक शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि मेड़ता रोड प्लेटफार्म पर बने शौचालय तथा प्लेटफार्म पर काफी दिनों से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी फैली पड़ी है। खबर प्रसारित होने के बाद मेड़ता रोड रेलवे प्रशासन हरकत में आया तथा प्लेटफार्म पर बने शौचालय तथा प्लेटफार्म की तुरंत साफ सफाई करवाई गई। मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन अधीक्षक रूपचंद बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने प्लेटफार्म पर बने सभी शौचालय की सफाई करवा दी है साथ ही साथ प्लेटफार्म पर भी सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि वैसे तो प्लेटफार्म तथा शौचालय की निरंतर सफाई होती रहती है लेकिन किसी ने शौचालय के पाइप लाइनों के को तोड़फोड़ दिया है जिसके कारण शौचालय ब्लॉक हो गए थे जिनको हमने दुरुस्त करवा दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे प्रशासन हमेशा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करता रहता है और आगे भी करता रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए शीतल पानी की पूरी तरह से व्यवस्था की गई है साथ ही साथ मेड़ता रोड ग्राम के समाजसेवियों द्वारा अलग से भी निशुल्क ठंडे पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है। साथ ही साथ स्टेशन अधीक्षक रूप चंद बैरवा ने यह भी बताया कि रेलवे प्रशासन स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था कर रहा है साथ ही साथ प्लेटफार्म संख्या एक पर एक 16 मीटर का टीनशेड और तैयार करवाया जा रहा है। जिससे जिससे रेलवे यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिल सकेगी।