मेड़ता रोड के वार्ड 13 में ग्रामीणों के विरोध के कारण नहीं हटा सके अतिक्रमण,Merta Road villagers protest
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
मेड़ता रोड- स्मार्ट हलचल।मेड़ता रोड के वार्ड नंबर 13 में सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया जाना था, मगर ग्रामीणों के विरोध के कारण अतिक्रमण हटा नहीं सके। आखिर ग्राम पंचायत व पुलिस को आना पड़ा। मेड़ता रोड के वार्ड नंबर 13 में रेलवे गेट नंबर 100 से नागौर मेड़ता मुख्य सड़क पर स्थित ग्रामीण बैंक तक ग्राम पंचायत के द्वारा सड़क निर्माण किया जाना था। इसलिए ग्राम पंचायत प्रतिनिधि जेसीबी लेकर गुरुवार को दोपहर को इस वार्ड में पहुंचे, अतिक्रमण बिना सूचना दिए ही हटना शुरू करने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। चार पांच चबूतरियों को तोड़ने पर विरोध और बढ़ गया। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत को यहां पर सड़क निर्माण के लिए सूचना जारी कर समय दिया जाना चाहिए था। मगर सीधा ही अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसके बाद आखिर जेसीबी को वापस किया गया। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिस को भी वापिस आना पड़ा। अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत इस विरोध के बाद क्या एक्शन लेता है। अतिक्रमण कार्यों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटवाता है या फिर सड़क निर्माण कार्य को कुछ समय के लिए रोका जाता है। हालांकि मेड़ता रोड ग्राम पंचायत इस समय कस्बे के विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह से सचेत है।