नारायणपुर ।स्मार्ट हलचल/उपखण्ड के प्राचीन अरावली पर्वतमाला की तलहटी में बसे बाबा पीरसंज्यानाथजी महाराज धामेंडा़ धाम गौशाला में गुरुवार को श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण बचाओ – पेड़ पौधे लगाओ महा अभियान के अंतर्गत महंत विवेकनाथ महाराज के सानिध्य में सचिव सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में श्रीसनातन ब्राह्मण फाउंडेशन अध्यक्ष व ब्राह्मण समाज नारायणपुर सचिव सौरभ शर्मा पुत्र गंगालहरी शर्मा ने अपने तीसरे वर्ष की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अपनी पत्नी नविका जैमन के साथ मिलकर 11 बरगद के पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। निदेशक मोनू शर्मा ने कहा कि श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति द्वारा जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ आदि के उपलक्ष्य में जो अभियान चलाया जा रहा है जिससे यह अभियान पर्यावरण को संरक्षण करने एवं ऑक्सीजन बैक टू एनवायरनमेंट के सपने को साकार करने के लिए साकार सिद्ध होगा। सभी क्षेत्रवासी भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करेगे तो इस तपोस्थली क्षेत्र को हरा भरा और खुशहाल बनाया जा सकेगा। इस मौके पर महंत विनयनाथ महाराज, सचिव सुनील कुमार शर्मा, अनूप प्रजापत, सौरव शर्मा, सन्तोष कुमार शर्मा, मोनू शर्मा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संदीप पंचोली, गौरव शर्मा सहित आदि लोग मौजूद थे।