Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमातृ संगठन की प्रेरणा से शिक्षकों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण का...

मातृ संगठन की प्रेरणा से शिक्षकों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से वन विहार कार्यक्रम का आयोजन

बून्दी- स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा बून्दी ग्रामीण और बून्दी नगर के संयुक्त तत्वाधान में मातृ संगठन की प्रेरणा से शिक्षकों को वन एवं वन्यजीव संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से वन विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपशाखा बून्दी ग्रामीण के मंत्री मनोज कुमार जैन ने बताया कि रामगढ़ विषधारी अभयारण्य के कालदा माताजी बफर जोन में वन विहार किया गया जो अत्यंत मनोहारी और अनुपम प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण रहा। घने वृक्षों और मोहक झरनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पर्यावरणविद पृथ्वीसिंह राजावत के मार्गदर्शन में वन्यजीवों और जैव विविधता के बारे में रोचक एवं ज्ञानवर्धन तथ्यों की जानकारी प्राप्त

करते हुए जोन के खजूरी का नाला टोळा का खाळ बोर का नाडा, मोचड़ियां का देवजी, चिलम का कांकरा भूकी का पायरा, सगस जी का दह कालदां माता मंदिर बड़ा डबका भूकी का झरना सांभरिया नाडा सहित प्रमुख प्राकृतिक स्थलों भ्रमण करवाया गया। कालदा माताजी के मंदिर में संगठन की बैठक में बून्दी ग्रामीण उपशाखाध्यक्ष वैभव शर्मा ने नवनिर्वाचित प्रदेश माध्यमिक सचिव योगेश शर्मा का उपरना पहनाकर स्वागत किया। बून्दी नगर उपशाखाध्यक्ष मूलशंकर शर्मा और

उपशाखा के. पाटन अध्यक्ष अंकित गौतम ने शारीरिक शिक्षक संघ बून्दी उपशाखाध्यक्ष रामप्रताप व पर्यावरणविद पृथ्वीसिंह राजावत और वनमित्रों का स्वागत किया गया।

संगठन के प्रदेश माध्यमिक सचिव योगेश शर्मा ने वन विहार जैसे कार्यक्रमो की शिक्षकों के जीवन में उपयोगिता के बारे में समझाया और नवपदस्थापित शिक्षकों का स्वागत किया। इस दौरान जिलामंत्री राकेश शर्मा, नगर मंत्री मनोज शर्मा, हनुमान उपाध्याय, हेमराज ओड, हेमराज शर्मा, रवि गौतम, ओमप्रकाश राठौर, योगेश सोनी, कैलाश पालीवाल, योगेश मीणा, राजेश शर्मा, कुलदीप गौतम, दीपक जैन, प्रदीप शर्मा, रवि कुशवाह, विनय सैनी, मधुर गौतम, रविन्द्र, गजानंद कहार, किशन माली सहित संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES