(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर |स्मार्ट हलचल| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू की अध्यक्ष श्रीमती सोनिका पुरोहित व सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास के निर्देशानुसार शुक्रवार को राजगढ़ न्याय क्षेत्र में कानूनी जागरूकता के प्रसार हेतु मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मुनेश चंद यादव, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नीलम मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मंयक मीणा एवं बार संघ अध्यक्ष श्री अजीत पचार ने संयुक्त रूप से वैन को रवाना किया।
यह मोबाइल वैन आगामी 02 जनवरी से 06 जनवरी तक राजगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों और ढाणियों में भ्रमण करेगी। इस दौरान वैन के साथ तैनात पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) ग्रामीणों को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मोबाइल लोक अदालत और ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसके साथ ही आमजन को विभिन्न नालसा योजनाओं के माध्यम से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ बार संघ के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अधिवक्ता मेवा सिंह, सुनील जांगिड, जितेन्द्र सहारण, रामस्वरूप न्योल, मोहम्मद जबार, मेहुल शर्मा सहित अन्य गणमान्य जनों ने भाग लिया। अभियान का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन लोगों तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है, जो विधिक जानकारी के अभाव में अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं।













