Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दवन संरक्षण और अंगदान के संदेश के साथ ‘पेडल टू जंगल –...

वन संरक्षण और अंगदान के संदेश के साथ ‘पेडल टू जंगल – नवां संस्करण’ 9 जनवरी से

उदयपुर, 6 जनवरी।स्मार्ट हलचल|दक्षिण राजस्थान में वन संरक्षण व अंगदान के प्रति जागरूकता के संदेश को देने के ​उद्देश्य से ग्रीन पीपल सोसायटी, उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित ‘पेडल टू जंगल – नवां संस्करण’ साइक्लिंग अभियान का शुभारंभ 9 जनवरी 2026 को फतहसागर झील, उदयपुर से होगा। इस अवसर पर सुबह 8 बजे उद्घाटन समारोह एवं साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह अभियान 9 से 11 जनवरी तक उदयपुर–कुंभलगढ़–राजसमंद–पाली तथा आसपास के वन क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।

ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष एवं भारतीय वन सेवा के पूर्व मुख्य वन संरक्षक श्री राहुल भटनागर ने बताया कि वन विभाग के सहयोग से आयोजित यह अभियान वन संरक्षण के साथ-साथ अंगदान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “प्रकृति संरक्षण और जीवनदान—ये दोनों ही समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ‘पेडल टू जंगल’ के माध्यम से हम लोगों को जंगलों की रक्षा और अंगदान जैसे मानवीय विषयों से जोड़ना चाहते हैं।”

श्री भटनागर ने बताया कि यह ग्रीन पीपल सोसायटी द्वारा अंगदान को समर्पित तीसरा साइक्लिंग अभियान है, जिसे विश्व वन्यजीव निधि, भारत का भी समर्थन प्राप्त है। अभियान के अंतर्गत विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम, संवाद एवं सहभागिता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने अंगदान समूह के सदस्यों एवं आम नागरिकों से उद्घाटन समारोह, रैली को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम तथा अन्य औपचारिक आयोजनों में उपस्थित होकर संदेश को मजबूती देने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में सहभागिता के लिए साइकिल चलाना आवश्यक नहीं है—केवल उपस्थित होकर वन संरक्षण और अंगदान के पक्ष में समर्थन दर्ज कराना ही पर्याप्त है।

अभियान से जुड़ी सहभागिता एवं समन्वय के लिए इच्छुक व्यक्ति श्री राहुल भटनागर (मोबाइल: 9414156229) से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने उदयपुर के नागरिकों से इस आमंत्रण को अधिक से अधिक साझा करने का विशेष अनुरोध करते हुए कहा कि इससे उदयपुर में अंगदान समूह के गठन तथा मोहन फाउंडेशन के नए अध्याय की शुरुआत की दिशा में महत्वपूर्ण पहल होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES