Homeराजस्थानजयपुरविधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

भरत देवड़वाल

जयपुर|स्मार्ट हलचल|प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बुधवार को बगरू विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डॉ. वर्मा ने बगरू विधानसभा क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।विधायक डॉ. वर्मा ने मुख्यमंत्री से बीसलपुर पेजयल परियोजना का शीघ्र कार्यारंभ करवाने, शहरी क्षेत्र में सीवरेज एवं सड़कों के निर्माण, तथा सामाजिक संस्थाओं को निशुल्क भूमि आवंटन सहित बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का विशेष रूप से आग्रह किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बगरू विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में बगरू क्षेत्र को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES