जैन समाज रायपुर की महिलाओं ने मंगल गीत गाए
किशन खटीक/
रायपुर 18 जुलाई। मेवाड़ भास्कर गुरुदेव कोमल मुनि म. सा.के 45 वे जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण गौशाला रायपुर में जैन समाज द्वारा गौ माताओं को गुड़ खिला कर मंगल कामनाएं की गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री गौरव कोठारी, नरेंद्र कोठारी, दलपत डांगी, पेंशनर्स समाज मंच अध्यक्ष बसंत कुमार सुखलेचा,चेतन सुखलेचा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के (प्राथमिक शिक्षा) जिला मंत्री रमेश चंद्र वैष्णव, श्री कृष्ण गौशाला के सह व्यवस्थापक कन्हैयालाल बैरवा कला कोठारी, चंदन बाला महिला मंडल अध्यक्ष आशा कोठारी,मंत्री सरोज कोठारी,सविता सुखलेचा, सरोज कोठारी सहित अन्य उपस्थित थे।