ओम जैन
शंभूपुरा।मेवाड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चित्तौड़गढ़ की ओर से चैम्बर अध्यक्ष सीए (डॉ.) अर्जुन मुंदडा एवं सचिव राकेश चन्द्र मंन्त्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत सरकार की वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में मार्बल उद्योग पर जीएसटी दर को वर्तमान 18% से घटाकर 5% करने की मांग की गई है।
मेवाड़ चैम्बर ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत सरकार सदैव उद्योग, व्यापार और श्रमिकों के हित में सकारात्मक निर्णय लेती आई है। अतः इस विषय में शीघ्र निर्णय लिया जाना राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।