व्यवस्थाओं को लेकर हुई तैयारी बैठक हुई।
ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|मेवाड़ महोत्सव समिति की ओर से मंगलवार 4 नवम्बर को गंभीरी नदी तट पर शाम सवा 4 बजे चुनरी मनोरथ, छप्पन भोग, अन्नकूट, गंभीरी मैया की महाआरती एवं संत सम्मान का आयोजन होगा।
समिति के उपाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर सांसद जनसुनवाई केन्द्र पर बैठक भामाशाह रामगोपाल-सारिका जयसवाल के मुख्य आतिथ्य एवं श्रवणसिंह राव, आशा पोखरना के संरक्षण एवं अनंत समदानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
समिति के अध्यक्ष अनंत समदानी एवं सचिव लीला आगाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ की गंगा के नाम से पहचान रखने वाली गंभीरी के तट पर चुनरी मनोरथ का आयोजन दूसरी बार होने जा रहा है। कार्यक्रम में कोटा एवं उदयपुर से 20 नावें, सुरक्षा जैकेट, सुरक्षा के लिए गोताखोर, 501 फीट लम्बी चुनरी और संत सम्मान व कोटा के पंडितों द्वारा गंभीरी नदी की महाआरती की जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक जया तोषनीवाल एवं संगठन मंत्री राधा काबरा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरूवार को समिति की बैठक में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर व्यवस्था प्रमुख बनाकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई।
कार्यक्रम सहसंयोजक रीना जागेटिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा गांधीनगर ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठन के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा अनेक सुझाव दिये गये जिसमें पूरे गंभीरी तट को गाय के गौबर से लीपवाना, शहर के प्रमुख मंदिरों में बैनर लगवाना, गोबर या आटे के दीपक उपयोग में लेना, प्रसाद के दो काउंटर एक नदी तट और दूसरा मुख्य मार्ग पर लगवाने सहित विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए जिस पर अध्यक्ष, सचिव, संरक्षक ने सहमति प्रदान की।
जानकारी देते हुए संरक्षक आशा पोखरना ने बताया कि इस बैठक में भामाशाह रामगोपाल – सारिका जयसवाल, संरक्षक श्रवणसिंह राव, आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा, सहसचिव ज्योति तिवारी, आयोजन सचिव भावना आगाल, कार्यक्रम संयोजक जया तोषनीवाल, कार्यक्रम सहसंयोजक रीना जागेटिया, संगठन मंत्री राधा काबरा, कार्यकारिणी सदस्य ओम सुखवाल, बंटी शर्मा, अभिषेक मूंदड़ा, प्रियंका आगाल, यश टेलर सहित सरस्वती शर्मा, आरती वैष्णव, नीलम बांगड़, मंजू तोषनीवाल, आशा चीपड़, संगीता चीपड़, ज्योति चतुर्वेदी, अरूणा सुखवाल, सुनीता फूलवाल, सीमा सुखवाल, रेखा समदानी, अंजु गोस्वामी, दिव्या रामचंदानी, सवेन्द्र पालसिंह, सन्नी सुखवाल, बलजीतसिंह सोनी, अनुराग बांगड़, विकास गंगवाल, हिमांशु जाजू उपस्थित थे।


