Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दराठौड़ मेवाड़ जनशक्ति दल के मार्गदर्शक मनोनित,Mewar Janshakti Dal

राठौड़ मेवाड़ जनशक्ति दल के मार्गदर्शक मनोनित,Mewar Janshakti Dal

उदयपुर, 18 मार्च। स्मार्ट हलचल/मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर संगठन की ओर से सोमवार को कार्यकारिणी का विस्तार किया गया गया। संगठन के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उदयपुर के संगठन को सनातन धर्म संस्कृत प्रचार में मार्ग दर्शक मंडल में चोटिला धाम पाली ओम बन्ना के पुत्र पराक्रमी सिंग राठौड़ चोटिला को मेवाड़ जनशक्ति दल संगठन उदयपुर में मार्ग दर्शक के रूप में मनोनित किया गया। जिस पर संगठन के पदाधिकारियों ने आभार जताया और शुभकामनाएं दी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने धाम पर जाकर राठौड़ को मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर प्रदीप सिंह परिहार, नितेश जन्नावत, सूर्यवीर सिंह यदुवंशी, सूरज तेली आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES