मेवाड़ के भजन सम्राट का ग्रामीणों ने किया स्वागत
गुरलां:- राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर स्थित गुरलां में मुंगाना से मेवाड़ के भजन सम्राट जगदीश वैष्णव बुधवार को गुरलां आए। गुरलां वासियों ने उनका स्वागत किया। गुरलां के गोरा भैरूनाथ मंदिर पर एकत्रित हुए ग्रामीणों को जगदीश वैष्णव ने बताया कि शुक्रवार 4 जुलाई को महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 चेतन दास जी महाराज का देवलोकगमन हो गया। स्वर्गीय चेतनदास जी महाराज का विशाल भण्डारा रविवार 20 जुलाई को मुंगाना के सांवलिया धाम आश्रम में रखा गया जिसमें समस्त गांव वासियों को निमंत्रण है। गुरलां के गोरा भैरूनाथ मंदिर पर
शंकर लाल माली,इंद्रमल माली,कन्हैयालाल पुरावत,जगदीश माली, देवीलाल गुर्जर,बक्षु कीर,चन्दू माली,गोपाल गुर्जर,नारायण माली,
रतन सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।