राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल।मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर तहसील शाखा कोटडी ने उपखंड अधिकारी कोटड़ी को 77 वें एकलिंग दीवान श्री जी महाराणा विश्वराज सिंह की धूनी माता मंदिर ( सिटी पैलेस उदयपुर ) एवं एकलिंग जी मंदिर में दर्शन हेतु शीघ्र प्रवेश की अनुमति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान उदयपुर, तहसील कोटड़ी के अध्यक्ष गोविंद सिंह राणावत ने बताया की एकलिंग जी का मंदिर मेवाड़ की सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपरा का अभिन्न अंग है एव मेवाड़ की पहचान है। पूज्य महाराणा साहब 77 वे एकलिंग दीवान श्रीजी हुजूर महाराणा शिवराज सिंह मेवाड़ को पवित्र धाम धोनी माता व एकलिंग जी के दर्शन हेतु परंपरागत है। अत: दर्शन की अविलम्ब अनुमति दी जाये।
इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा केंद्रीय कार्यकारिणी उदयपुर के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह राणावत बड़लियास ने कहा कि वर्तमान में सिटी पैलेस उदयपुर धारा 145 के अंतर्गत प्रशासनिक नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि संस्था सामाजिक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की पक्षधर है परंतु अगर इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं होता है तो समाज के आक्रोश से उपजे परिणाम के लिए संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर समाज के कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य व मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान शाखा कोटड़ी के संरक्षक भीम सिंह मेड़तिया, कालू सिंह शक्तावत, नारायण सिंह, किशन सिंह आदि के साथ कई सारे समाज जन उपस्थित थे।