भीलवाड़ा । क्षत्रिय नायक समाज मेवाड़ की होलिका दहन पर कार्यकारिणी विस्तार हुई जिसमें मेवाड़ सम्भाग अध्यक्ष देवीलाल नायक ने भीलवाड़ा से मनीष नायक ढिकोला को मेवाड़ सम्भाग उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति प्रदान की।इस मेवाड़ सम्भाग में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद,भीलवाड़ा,प्रतापगढ़ जिले शामिल है। इस पर मनीष नायक ने बताया कि समाज व कार्यकारिणी के साथ मिल कर समाज की कुरीतियों को मिटाने पर काम करेंगे।और शिक्षा के क्षेत्र से समाज और केसे उन्नति व प्रगति करे उस पर विशेष कार्य करेंगे।