त्रिवेणी संगम पर मीणा समाज की धर्मशाला निर्माण कार्य शुरू
स्मार्ट हलचल,बीगोद|त्रिवेणी संगम पर मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज द्वारा त्रिवेणी संगम पर धर्मशाला पर दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू किया। मेवाड आम चौखला मीणा समाज के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा शाहपुरा ने बताया कि त्रिवेणी संगम पर शुक्रवार को मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मीणा समाज के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया और 51 सदस्यों की कमेटी ने त्रिवेणी संगम पर निरीक्षण कर दूसरी मंजिल की स्वीकृति एकमत होकर प्रदान कर कार्य को आरंभ करवाया।
इस मौके पर सचिव किशन लाल मीणा, कोषाध्यक्ष कालूराम मीणा ने साधारण बैठक में हिसाब का लेखा-जोखा महावीर प्रसाद मीना अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में समाज का प्रत्येक परिवार शिक्षित और , मृत्यु भोज को बंद करना है, सीमित रखना, बाल विवाह पर संपूर्ण रोक, समाज के रूढ़िवादी एवं बुराइयों पर संपूर्ण रोक एवं प्रतिबंध लगाने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में आगामी अक्षय तृतीया गाड़ोली महादेव जहाजपुर और सीताकुंड बिजोलिया में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में मीणा समाज के ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ों का पंजीयन करा कर सम्मेलन को सफल बनाने की चर्चा की गई। इस मौके पर कार्यक्रम में अध्यक्ष महावीर प्रसाद मीना, कोषाध्यक्ष कालूराम मीणा, सचिव किशन लाल मीणा ,जमना मीणा, लादू मीणा, कैलाश मीणा, ब्रह्मा मीणा ,शंकर मीणा ,लक्ष्मण मीणा ,नाना मीणा ,सावर मीणा ,कालू मीणा दुर्गा लाल सहित समाज के लोग मौजूद रहे।