बिजोलिया : मेवाड़ा समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती 8 नवम्बर को हर्षोल्लास से मनाई जायेगी। इसको लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के भोपतपुरा ग्राम में समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जयंती को वृहद स्तर पर मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस मौके विविध सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जायेंगे । जिसमे समाज की प्रतिभाओ सम्मान समारोह सहित अन्य आयोजन मेवाडा कलाल समाज की धर्मशाला जोगणिया माता जी मे किया जायेगा। समाज के प्रवक्ता मनोज कुमार मेवाड़ा ने बताया कि 8 नवम्बर को समाज के आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु की जयंती अवसर पर जोगणियां माता जी में स्थित मेवाड़ा आम समाज की धर्मशाला में धूमधाम से मनाई जायेगी । कार्यक्रम में
समाज के प्रेरणा स्त्रोत पूर्व शिक्षाविद देवीलाल मेवाडा बेगू एवं नंदलाल मेवाडा लाडपुरा को आम समाज के लोगो की मौजूदगी में “समाज रत्न” से सम्मानित किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम में 31अक्टूबर 2022 के बाद जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10वी,12वी एवम स्नातक में 75% या उससे ऊपर अंक प्राप्त किए है एवं समाजजनो का राजकीय सेवा में चयन हुआ,खेल कूद में जिला,राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ीयो सहित सभी प्रतिभाओ का प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया जाएगा। बैठक में समाज के संरक्षक देवीलाल मेवाड़ा बेगूं, नन्दलाल मेवाड़ा लाडपुरा,गोपाल लाल मेवाड़ा,सत्यनारायण मेवाड़ा, देवीलाल मेवाड़ा, कन्हैयालाल मेवाड़ा धारला सहित कई समाजजन मौजूद रहे।