किशन खटीक
रायपुर/स्मार्ट हलचल/बोराणा चरावन माता जी के यहाँ मेवाड सरगरा समाज की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में समाज में चल रही कुरीतियों को दूर करने शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने एंव मातृकुण्डीया में निर्मित महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर विचार व्यक्त किये!मेवाड़ सरगरा समाज अध्यक्ष मदन लाल सरगरा ने बताया की समाज के कई वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई!बैठक में ओम प्रकाश धुलखेड़ा, सम्पत लाल करेड़ा, संदीप थला, कांति लाल, लक्ष्मी लाल बोराणा, दिनेश आमली आदि मौजूद थे