(रमेश चंद्र डाड)
आकोला/स्मार्ट हलचल/मेवाड़ सामाजिक सेवा संस्थान सिंगोली चारभुजा की बैठक मांडलगढ़ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए।सिंगोली चारभुजा के मेला प्रांगण के समीप भूखण्ड पर मेवाड़ सामाजिक सेवा संस्थान के भवन का निर्माण मकर संक्रांति के पश्चात प्रारम्भ करने का निर्णय हुआ। भवन निर्माण के लिए धन संग्रह करने का प्रस्ताव लिया गया। क्षेत्र के गांवों में जाकर प्रत्येक क्षत्रिय परिवार से 11 सौ रूपये आर्थिक संग्रह करने तथा हैसियत अनुसार अधिक राशि लेने का निर्णय भी हुआ। संस्थान की स्थाई सदस्यता के लिए 5100 रुपए लेने का प्रस्ताव पारित हुआ। स्थाई सदस्यता के लिए 11सौ रुपए पांच वर्ष तक देने होंगे।
बैठक में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह श्यामपुरा, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के मांडलगढ़ तहसील अध्यक्ष भंवर सिंह नाहरगढ़ , दिनेश सिंह लाडपुरा,अक्षय सिंह महुआ , जितेन्द्र सिंह महुआ,सुरेन्द्र सिंह देवपुरा,देबी सिंह केकड़िया, महेन्द्र सिंह धाकड़खेड़ी , शंकर सिंह सिंगोली , नरेन्द्र सिंह सिंगोली , राजेन्द्र सिंह सिंगोली ,राजेन्द्र सिंह अमरतिया सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।