भीलवाड़ा – मेवाड़ युनिवर्सिटी की टीम ऑल इण्डिया नेट बॉल प्रतियोगिता जो कि टूमक्रू कर्नाटका में दिनांक 12 से 15 मार्च 2024 तक आयोजित हो रही है, में भाग लेने हेतु आज भीलवाड़ा से रवाना हुई। फिजिकल डिपार्टमेन्ट एचओडी शांतिलाल बामटा ने बताया कि टीम में करण खटीक, जीगर व्यास, नरेश भडाणा, सोनु खटीक, किशन सिंह, मामराज, पप्पू भाटी, युवराज खोईवाल, भगवती माली, दामोदर, रोहित, विजेश खोईवाल (टीम मैनेजर) भाग लेगंे। इस मौके पर एसिटेन्ट प्रोफेसर फिजिकल डिपार्टमेन्ट अभिनव शर्मा ने सभी खिलाड़ियांे को अग्रिम शुभकामनाऐं दी।