भीलवाड़ा। महाराजा सूरजमल जी के 262 में बलिदान दिवस पर मेवाड़ युवा जाट समाज सेवा समिति रायपुर द्वारा दो दिनों से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल में रायपुर छात्रावास विजेता तथा नाथडियास उपविजेता रही साथी ही रस्सा कसी में नान्दशा k विजेता और पचातरा खेड़ा उपविजेता रही ।युवा अध्यक्ष सुरेश जाट रेवाड़ा ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि जगदीश चौकला जाट समाज अध्यक्ष मांगीलाल जी देवीलाल जाट आशाहोली कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र कुमार त्रिवेदी पूर्व भाजपा प्रत्याशी रूपलाल जाट पूर्व प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी मौनु त्रिवेदी भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर जी सांगवा पूर्व डेरी अध्यक्ष रतन लाल चौधरी भामाशाह लेहरु लाल जी भाजपा नेता मांगीलाल जी जाट पूर्व अध्यक्ष रतनलाल लक्ष्मण जाट सूरजपुर सहित समाज के कई युवा व समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित है ।













