Homeस्मार्ट हलचलमाइंस से घर के लिए निकले युवक की जंगल में पेड़ से...

माइंस से घर के लिए निकले युवक की जंगल में पेड़ से झूलती मिली लाश, पुलिस का मानना युवक ने किया सुसाइड

रजेश कोठारी

करेडा । थाना क्षेत्र के मेवासा गांव के जंगल में सरकारी जमीन पर बंबूल के पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान परमेश्वर (22) पिता कल्याण लाल सालवी बदनोर भेरूखेड़ा के रूप में हुई। मृतक के पास मोबाइल मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों का पता लगाया और सूचना दी । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेवासा से भोजा पायरा जाने वाले रास्ते पर जंगल में रोड़ से करीब 200 मीटर दूर सरकारी जमीन पर एक युवक का शव रस्सी के सहारे बंबूल के पेड़ से लटका मिला ।शव को वहां गये क्षेत्रीय ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना करेड़ा थाने पर दी। सूचना पर करेड़ा थाना प्रभारी अर्जुन लाल गुर्जर, एएसआई कृष्ण गोपाल और दीवान रिषीराज मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा । मृतक की तलाशी लेने पर उसकी जेब में एक मोबाइल मिला । इस मोबाइल के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी । खुदकुशी के कोई कारण सामने नही आये हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की मौत को खुदकुशी मान रही है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड जमा हो गई। वहीं शव को करेड़ा चिकित्सालय लाया गया। जहां परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामला दर्ज किया । पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है । वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि परमेश्वर राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी खदान पर मजदूरी करता था जो गुरूवार को वहां से घर के लिए निकला था जो घर नहीं पहुंचा और उसकी लाश पेड पर लटकी मिली।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES