किशन खटीक/
रायपुर 16 अगस्त महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेज़ी माध्यम)रायपुर प्रांगण में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यवाहक प्रधानाचार्य नवीन कुमार बाबेल ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि कमलेश माली , राजेंद्र कुमार टाक के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सीमा मंडोवरा,रतन जाट ,दीपिका त्रिवेदी के निर्देशन में छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक हरदेव गुर्जर शिक्षक कैलाश रावल,जयप्रकाश ओझा, पवन काबरा,रवि कुमार टेलर,सीमा कुमारी मंडोवरा ,रतन कुमारी जाट , दीपिका त्रिवेदी आदि उपस्थित थे ।