Homeभीलवाड़ामहात्मा गांधी नरेगा मेट प्रशिक्षण कार्यशाला

महात्मा गांधी नरेगा मेट प्रशिक्षण कार्यशाला

सांवर मल शर्मा
आसींद । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना प्रभावी क्रियान्वयन हेतु करेड़ा ब्लॉक के थाना, शिवपुर, ज्ञानगढ़, किड़िमाल, नारेली ग्राम पंचायतो में 107 नरेगा मेटो का मेट प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। प्रशिक्षण एफ.ई.एस. करेड़ा से प्रिंस वसीम, भंवर गुर्जर, आशीष, पायल ने बताया महात्मा गांधी नरेगा कि अवधारणा, विधानो एवं कानुनो की जानकारी, मेट की जिम्मेदारियां, कार्यप्रणाली, वर्क साईट पर कार्य कर जोब कार्ड, कार्य का माप, मापने की विधिया, मस्ट्रोल एवं मापपुस्तीका को भरने की विधा, एनएमएमएस ऐप मोबाईल से उपस्थिति दर्ज कर उन्हें ग्रुपवार पूरी टास्क देकर उनसे पूरा काम पूरा दाम के साथ ही उपयोगी परिसंपत्तियों का निर्माण हो जिससे सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के पंचायत स्तरीय संकल्पों को पूरा किया जा सकता है की विस्तार से जानकारी दी गयी। इसी कार्यक्रम में चारागाह विकास एवं अपना खेत एवं अपना काम कार्यों की भी जानकारी दी गयी। ये कार्यक्रम पंचायत समिति एवं एफ.ई.एस. करेड़ा द्वारा संयुक्त आयोजन किया गया। ग्राम पंचायतों से थाना सरपंच शिवलाल गुर्जर, किडीमाल सरपंच शीला देवी गुर्जर, सत्यनारायण, ज्ञानगढ़ सुशील लामरोड़, सुशील रैदास, मंसूरी वसीम, नारेली नारायण रेगर, शिवपुर रामचन्द्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता महावीर, पंकज, ईश्वर, देवराज, भूमिका, लक्ष्मी, पूजा, सीमा एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के 107 मेट प्रतिभागियों ने भाग लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES