कागजों में चल रहा नरेगा कार्य ,मौके पर कोई मजदूर नहीं
चौमहला
स्मार्ट हलचल/तहसील गंगधार क्षेत्र में मनरेगा का कार्य सिर्फ कागजों में चल रहे है ,मौके पर कोई श्रमिक कार्य नही कर रहा जबकि उनके नाम की मस्टरोल चल रही ,ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत तलावली के ग्राम भाटखेड़ी में एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान सामने आया। एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विकास अधिकारी डग को पंचायत कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वही पाडलिया गांव में चल रहे कार्य में 24 मजदूर कम मिले।
उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने बुधवार को ग्राम पंचायत पाडलिया एवं तलावली में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत तलावली के भाटखेड़ी गांव में चल रहे कार्यों पर कोई भी श्रमिक मौके पर उपस्थित नहीं मिला। कागजों में नरेगा निर्माण कार्य चलाए जा रहे हैं। उपखंड अधिकारी ने मौके पर से ग्राम विकास अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया तो छुट्टी पर होना बताया। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायत के कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए विकास अधिकारी डग को निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत पाडलिया के ग्राम अरनिया व लाखाखेड़ी में शिप्रा नदी किनारे चल रहे चारागाह विकास कार्य में श्रमिक मौके पर 31 ही मिले जबकि मस्टरोल में सभी 55 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज कर रखी थी,अनुपस्थित मजदूरों की हाजिरी लगाने वाले मेटो के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए।
उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया की प्रशासन द्वारा मनरेगा कार्यों का लगातार औचक निरीक्षक किया जा रहा है धांधली मिलने पर कार्यवाही की जा रही है, भाटखेड़ी में कार्य कागजों में चलने व श्रमिक नही मिलने तथा अरनिया व
व लाखाखेड़ी में अनुपस्थित श्रमिको की हाजरी लगाने वाले मेटो के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विकास अधिकारी को लिखा है।