रायपुर 23 फरवरी । महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर ने माहेश्वरी भवन में कार्यकर्ताओं के क्षमतावर्धन हेतु “पोषण भी पढ़ाई भी”त्रिदिवसीय प्रशिक्षण ” का भव्य आयोजन किया। आयोजन का शुभारंभ उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम में उपनिदेशक ने “पोषण भी, पढ़ाई भी” के महत्व को बताते हुए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान कर आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए l कार्यक्रम में 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया l प्रथम दिवस में आधारशिला, नवचेतना, साप्ताहिक खेल आधारित कैलेंडर की गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया l तथा कार्यकर्ताओं द्वारा समूह बनाकर सहायक शिक्षण सामग्री तैयार की गई प्रशिक्षण के अंतर्गत अल्पाहार और भोजन का वितरण किया गया l प्रथम दिवस का प्रशिक्षण उत्साह और ज्ञान से भरा हुआ था l दूसरे दिन ग्रुप एक्टीविटी के आयोजन के साथ ही केंद्र पर प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों को एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जाने वाले कार्य की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रवीण मीणा, संस्थापना अधिकारी सुनील जी शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्यभान सिंह जी चूंडावत,ASO जया वाधानी, महिलापर्यवेक्षक चंदा तिवारी, रामू आगाल ,प्रतिभा सोनी, कनिष्ठ सहायक गोविंद सालवी एवं अंतिम अधिकारी गोपाल दास उपस्थित थे