भीलवाड़ा । पारोली थाना पुलिस ओर साइबर सेल ने गांव बागड़ा ग्राम पंचायत सांकड़ा तहसील कोटड़ी में पड़ोस में रहने वाली महिला 60 वर्षीय एंजी देवी हत्याकांड का 5 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपित हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है । पारोली थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया की आरोपित लाला राम माली मृतका के पड़ोस में रहता है जिसने महिला के सिर पर लोहे के चिमटे से वार कर हत्या कर दी । मृतका महिला के पुत्र कन्हैया ने थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया लेकिन इससे पूर्व ही आरोपित फरार हो गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पारोली थाना पुलिस ओर साइबर सेल को विशेष टीम का गठन किया और अथक प्रयास के बाद हत्यारा चंद घंटों में ही टीम की गिरफ्त में आ गया । टीम में पारोली थाने के कांस्टेबल भगीरथ और प्रवीण कुमार का विशेष योगदान रहा ।


