मिड डे मील में नाहरगढ के विद्यार्थियों को ‘श्री कृष्ण भोग’योजना के तहत परोसी दाणा- पुड़ी
“श्री कृष्ण भोग”सामुदायिक भागीदारी कार्यक्रम
काछोला 17 दिसम्बर- -राज्य में पीएम पोषण योजना में मिड डे मील में राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को भोजन कराने के साथ साथ आपसी सामंजस्य,सदभाव,
विद्यालयों में ठहराव,नामांकन वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।वही आमजन को पीएम पोषण योजना कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अनेक प्रकार के व्यक्तिगत,सामाजिक,पारिवारिक कार्यक्रमो को विद्यालय में आयोजित करने के लिए प्रेरित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा “श्री कृष्ण भोग” योजना प्रारम्भ की गई है।
इसको लेकर प्रधानाचार्य हरि प्रकाश जाट ने बताया की स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाहरगढ में श्री कृष्ण भोग योजना के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों को विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद यूनुस रँगरेज के सुपुत्र की शादी की खुशी पर दाणा पुड़ी दाल परोसी गई।
प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया की यह एक सामुदायिक भागीदारी कार्यक्रम है और स्कूल में पढ़ने वाले 221 विद्यार्थियों को पौष्टिक और स्वस्थ भोजन प्रदान करते है।किसी भी दान दाता, भामाशाह,शिक्षक की शादी की सालगिरह,जन्म दिन,राष्ट्रीय पर्व हो या विद्यार्थी के जन्म दिन या ऐसे कोई भी खुशी के आयोजन पर श्री कृष्ण भोग योजना के तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों को खाना परोसा जा सकता है। इस अवसर पर डीडीओ जगदीश मंत्री, प्रधानाचार्य हरि प्रकाश जाट,वीरेंद्र सिंह सोलंकी,सुमेर सिंह,मोहम्मद यूनुस रँगरेज,बंशी लाल चौधरी,कुंदन माली,राधेश्याम खटीक,जितेंद्र सिंह सोलंकी,संगीता सोमानी,मन्नू कंजर,सदस्य ओम प्रकाश जाट
सहित विद्यालय स्टाफ उपस्तिथ थे।
फ़ोटो केप्शन -क्षेत्र के नाहरगढ सीनियर स्कूल में श्री कृष्ण भोग योजना के तहत मिड डे मील में दाणा,पुड़ी परोसते शिक्षक