Homeभीलवाड़ाआर.एन.टी. विधि महाविद्यालय में मिड टर्म की परीक्षा शुरू,छात्रों में दिखा उत्साह

आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय में मिड टर्म की परीक्षा शुरू,छात्रों में दिखा उत्साह

माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ में एलएलबी सेकंड सैमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा के पहले दिन ही विधि विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्साह एवं गंभीरता दोनों देखी गई। कॉलेज समन्वयक गौरव त्यागी ने बताया कि परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु पूर्व तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं। यह भी बताया कि मिड टर्म परीक्षाओं का आयोजन विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों एवं महाविद्यालय की परीक्षा समिति द्वारा बनाए गए विशेष कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है। परीक्षाओं को नकल रहित एवं निष्पक्ष बनाए रखने हेतु प्रत्येक कक्ष में परीक्षक एवं सहयोगी स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. प्रभा भाटी ने बताया कि परीक्षा कक्षों में सी.सी.टी.वी. निगरानी में आयोजित करवाई जा रही है एवं उड़नदस्ता दल की नियुक्ति भी की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तुरंत रोक लगाई जा सके। सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा आई.डी. कार्ड लाना अनिवार्य किया गया है। आरएन.टी. विधि महाविद्यालय, विधि शिक्षा का प्रमुख केंद है।
गौरतलब है कि आर.एन.टी. विधि महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ जिले का प्रमुख विधि शिक्षण सस्थान है, जहां एल एल.बी. त्रि-वर्षीय, एल एल.एम. द्वि-वर्षीय एवं डी.एल.एल. एक वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। यहां से हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विधिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं।परीक्षा संचालन में विधि सहायक आचार्य जफ्फर हुसैन वैलिम्, जमीर आलम, अमित कोहली, गजेंद्र जोशी, सोनिया राजोरा, डॉ. प्रियंका शर्मा, दीपक शर्मा, सोनू मेघवंशी एवं प्रशासनिक कर्मचारी परीक्षा व्यवस्था को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए महाविद्यालय परिसर में पेयजल, स्वच्छता एवं अनुशासन संबंधी व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और कहा कि मिड टर्म परीक्षाओं से उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी में काफी सहयोग मिलेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES