बिन्टू कुमार
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल|कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार देर शाम इलाज के लिए आए अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हंसराज उर्फ़ हंसा (50) पुत्र जयमल गुर्जर निवासी कोठिया पिकअप में खलासी का कार्य करता था। गुरुवार को पिकअप का टायर बदलते समय अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन और साथी उसे तत्काल नारायणपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। देर रात होने की वजह से पुलिस ने मृतक हंसराज का शव मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।